बाबागंज प्रतापगढ़,शासन द्वारा निर्धारित नियमों को ताक पर रखते हुए शिक्षकों का एक अलग ही रवैया चल रहा है।शिक्षक मनमानी करते हुए बाबागंज विकासखंड के बहोरीकपुर बीआरसी का है जहां लगभग दर्जन भर शिक्षक अपने शिक्षण कार्य को छोड़कर के थाना महेशगंज के आसपास टहलते नजर आए। महेशगंज थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय ऐमापुर बिन्धन के एक शिक्षक पर छात्र को बुरी तरीके से पीटे जाने का आरोप लगा है। जिसमें पीड़ित के पिता राजेश कुमार गौतम ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक ने छात्र सागर गौतम को दिनांक 22 फरवरी 2024 को डंडों से बुरी तरीके से पिटाई कर दी।जिस पर मामले की सूचना प्राप्त होने पर बीएसए प्रतापगढ़ भूपेंद्र सिंह ने आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। छात्र के परिजन सोमवार को थाना महेशगंज चोटों का परीक्षण कराने पहुंचे तो लगभग दर्जन भर शिक्षक थाने पहुंच गए और पीड़ित के पिता पर समझौते का दबाव बनाने लगे तथा अपना शिक्षण कार्य छोड़ दिया।जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।