छत के सहारे घुसे चोरों ने लाखों के आभूषण चुराए, एसपी से की गई शिकायत पट्टी। छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने करीब 6 लख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने एसपी प्रतापगढ़ से शिकायत की है। पट्टी तहसील क्षेत्र के रायचंद पट्टी गांव निवासी सचिन सिंह का आरोप है कि बीती रात चोर छत के सहारे करीब 1 बजे घर में घुस गए। सूटकेस, अलमारी बक्सों आदि का ताला तोड़कर सोने के जेवर चैन,अंगूठी, मंगलसूत्र, मांग टीका, झुमका, वाली करीब पांच लाख के गने जहां चोरी हो गए। वही करीब एक लाख रुपए कीमत के चांदी के गने की चोरी हो गई। शुक्रवार को दोपहर में पीड़ित एसपी प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की माग की है। एसपी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।