मानिकपुर के कियावा गांव में लोगों के सामने जल्द निकासी की गंभीर समस्या है गांव के बसंत लाल हीरालाल दिनेश कुमार के घरों के सामने पानी भरा है घरों से निकलने वाले पानी की कहानी निकासी ही नहीं हो पा रही है इसके चलते लोगों ने घरों के सामने गड्ढा को दिया है और उसी में पानी भर रहा है इसके चलते लोगों को जल जनित बीमारियों से जूझना पड़ रहा है