जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभाओं में, किसानों को सिचाई करने से बड़ी राहत मिल गई है, आपको बता दें, बीते पिछले तीन दिनों से मौसम में एकाएक बदलाव की वजह से विकास खण्ड़ गौरा के प्रत्येक ग्राम सभा में छुट पुट बारिश और बूंदा बांदी की वजह से यहां के प्रत्येक किसानों को सिचाई करने से बहुत राहत मिली है,जिससे यहां का किसान बहुत खुश है, यहां के किसानों का कहना है, कि बारिश होने से हमारे खेत की फसल की सिचाई के साथ साथ हमारा हजारों का मुनाफा भी हुआ,