जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभा में किसानों के गेंहू की फसलों को नील गायों के द्धारा चर कर नील गाय अपने पैरों तले कुचल कर पूरी तरह से गेंहूं की फसल को बर्बाद कर दे रहें हैं, जिससे यहां के प्रत्येक ग्राम सभाओं का किसान बहुत दुखी है, किसानों का कहना है, कि नील गायों के कारण हम अपनी लागात तो छोडि़ये अपने परिवार को पालना भी बहुत मुश्किल है, सरकार को किसानों के ऊपर ध्यान देना चाहिए,