भव्यता से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का किया गया आयोजन, 12 जोड़ों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी कर शादी के बंधन में बधे, खंड विकास अधिकारी संग्रामगढ़ अश्विनी सोनकर ने सभी वर वधु को शासन के तरफ से मिलने वाली सहायता राशि दिया, सभी 12 जोड़े जीवन में एक दूसरे के साथ खुशहाल रहें --खंड विकास अधिकारी अश्विनी सोनकर, शासन की तरफ से लगभग एक जोड़े पर 51000 की दी जाती है सहायता राशि --अश्विनी सोनकर, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह से कई घरों में होती है खुशहाली-- बीडीओ अश्विनी सोनकर, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कुछ सामान है, कुछ लाभार्थी के खाते में जाती है रकम -- बीडीओ अश्विनी सोनकर, बीडीओ अश्विनी सोनकर ने बारातियों की किया अगवानी, संग्रामगढ़ ब्लॉक में मंत्रोच्चारण के बीच 12 जोड़ों की हुई शादी।