जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कौलापुर नहर के पास से एक पक्की सड़क जो आमापुर बेर्रा की तरफ जाती है, वह पक्की सड़क कौलापुर गांव तक ही बनीं हुई है,उसके बाद आगे से सरकारी खडंजा बना हुआ है,जो इस समय धूल से सराबोर है, और कुछ दिखाई देती है तो वह धूल ही धूल आपको बता दें कि उस रास्ते में दो ईंट भठ्ठे हैं, और ईंट भठ्ठे से टैक्टर पर ईंट को लोड़कर जब वह सरकारी खडंजे से जाते हैं, तो खंडजें की ईंट टूटकर उखड़ जाने से वहां पर भारी मात्रा में धूल इक्ट्ठी हो गयी है,जिससे खडंजे से आने जाने वाले लोगों को बहुत कठिनाई होती है,