जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के गाजी का बाग से एक रास्ता आमापुर बेर्रा जाने वाले जन सम्पर्क मार्ग पर ही एक रेलवे अंडर पासिंग रास्ता नीचे से बनाया गया है, जो काफी गहरा है, इस रेलवे अंडर पासिंग रास्तें में बरसात के समय में पानी भर जाता है, और रेलवे प्रशासन द्धारा पानी निकलने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे यह रेलवे अंडर पासिंग रास्ता आम लोगों के लिए मौत का कुंआं बन गया है, किसी दिन भी बड़ी घटना हो सकती है।