जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा हरिपाल म ऊ के रहने वाले विवेक पाण्डेय जी पहले बेरोजगार थे, उन्होंने अपने घर रहकर एक दूध की भठ्ठी बनाई उसके लिए उन्होंने कुछ पैसा लगाकर एक ब्वायलर खरीदकर वह दूध का कारोबार करने लगे गांव के लोगों से दूध खरीद कर वह उस दूध से खोया बना कर उसको यह अपने नजदीकी मार्केट में बेंच कर अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं, जिससे यह बहुत खुश हैं, और उनका परिवार अब पहले से ज्यादा खुशहाल है, कि अब उनको अपना परिवार छोड़कर बाहर जाना नहीं पड़ता है। अब उनके लिये उनका गांव ही रोजगार दे रहा है,