जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभाओं में किसानों के गेहूं की फसल को नील गायों के द्धारा लता गर्द कर दी जा रही है, जिससे विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभाओं के किसानों के मन में नील गाय को लेकर बेहद आक्रोश है, वहां के स्थानीय किसानों का कहना है, कि हम नील गायों से बहुत परेशान हो गये हैं,ये हम किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर रख दियें हैं, और सरकार कुछ नहीं कर रही है,