पट्टी कोतवाली में असलहो की की गई साफ सफाई दंगा नियंत्रण यंत्र की भी की गई देखभाल हर स्थिति से निपटने के लिए पट्टी पुलिस तैयार पट्टी। कोतवाली पट्टी मे कोतवाल के निर्देशन में पुलिस के सहयोग से असलहों की साफ सफाई गुरुवार को की गई। पट्टी कोतवाली मे तैनात कोतवाल अर्जुन सिंह की देखरेख में असलहो की साफ सफाई कराई गई तथा दंगा नियंत्रण यंत्र को भी जाचा परखा गया। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया पट्टी पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए असलहों की साफ सफाई का कार्य पूरे दिन कोतवाली परिषर में किया गया। इस कार्य में धनंजय सिंह नक्षत्र सिंह दारा सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मी लगे रहे।