तड़प रही विदेशी पक्षी के जान को ग्रामीणों ने बचाया धागे में फंसकर जीवन मौत से संघर्ष कर रही थी विदेशी पक्षी ग्रामीणों ने तालाब में घुसकर बचाई पक्षी की जान ग्रामीणों के अच्छे कार्य की सभी तहे दिल से कर रहे प्रशंसा पट्टी। तहसील क्षेत्र के महोखरी गांव के तालाब में एक विदेशी पक्षी के शरीर में धागा फस जाने के कारण वह तालाब में तड़प रही थी। इसी बीच ग्रामीणों की निगाह विदेशी पक्षी पर पड़ी और उसे तड़पता देखकर लोग हैरान परेशान हो उठे। और ग्रामीण किसी तरह तालाब में घुसकर उसके पास पहुंचे तो उसके पैर और पंख में धागा फस गया था। जिससे वह उड़ नहीं पा रही थी और उसका जीवन भारी संकट में पड़ गया था। गांव के ज्ञान दर्शन पाठक, चक्रवर्ती पाठक, सौरव पाठक ने विदेशी पक्षी के पैर और पंख से धागे को काटकर निकला तब वह होश में आई, और उसके घाव पर मरहम लगाया गया, आराम मिलते ही विदेशी पक्षी हवा में उड़ कर अपने गंतव्य को चली गई। ग्रामीणों के पक्षी के जीवन बचाने पर सभी तहे दिल से प्रशंसा कर रहे हैं।