जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा बोर्रा के रहने वाले राजाराम हरिजन के पोते करन हरिजन की 4 वर्ष पहले एक एक्सीडेंट एक चार पहिया वाहन यूपी 70 एफएम 6067 से दिनांक 30- 01-2021 को उनके घर के सामने ही जोरदार टक्कर मार दिया जिससे 8 वर्षीय करन हरिजन की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जिसका मुकदमा थाना रानीगंज में अर्ज किया गया था, लेकिन आज 4 वर्षा बीत जाने के बाद भी मासूम बच्चे के परिवार को न्याय नहीं मिला आईये जानते हैं, राजाराम हरिजन से की उनकी मूल भूत समस्या क्या है और वह क्या चाहते हैं, सुनते हैं उन्ही की जुबानी क्या है इनके दुख की कहानी