जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पढ़वा कलानी में कल एक पुराने महुआ के पेड़ में एक अत्यंत विषैला विष खोपड़ा पिछले कई दिनों से निकल कर पक्षियों को अपना शिकार बनाता था, जिससे पेड़ पर रहने वाले पथियों में हमेशा भय का महौल बना हुआ था और उस गांव में विष खोपडे़ को लेकर लोग अलग अलग तरह की चर्चा कर रहे थे, गांव वासियों का कहना था की विष खोपड़ा इतना विषैला होता है। कि इसके कांटने के बाद लोग पानी नहीं मांग पाते और उस व्यक्ति की 15से 20 मिनट के अंदर मृत्यु हो जाती है।, इसी वजह से गांव के लोगों में विष खोपडे़ को लेकर उनके मन बहुत डर था, कि गांव के छोटे छोटे बच्चे उसी महुआ के पेड़ के नीचे रोज खेलने आते हैं, ऐसे में किसी दिन कोई भी अनहोनी हो सकती है, कल दिनांक 31-01-2024को मोबाइल वाणी के द्बारा ये खबर प्रमुखता से प्रसारित की गयी थी, जिसके क्रम में आज गांव के कुछ लोगों ने विष खोपडे़ को वहां से रेस्क्यु करके उसको वहां से हटाने का प्रयास करने की कोशिश किया लेकिन विष से बौखलाये, विष खोपडे़ ने लोगों के ऊपर जान लेवा हमला करने की कोशिश की जिसमें अपनी जान बचाने के चक्कर में विष खोपडे़ की जान लेनी पड़ गई