बाबागंज। ग्राम पंचायत भवन निर्माण में जमकर अनिमियतता बरती गई।घटिया सामग्री प्रयोग किया गया।भवन की दीवारों में दरारें पड़ गई है।सैनेट्री फिटिंग इलेक्ट्रिक आदि कार्य अधूरे छोड़ दिए गए।तत्कालीन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जेई ने मेजरमेंट तैयार कर भुगतान प्रक्रिया पूर्ण कर दिया। विकास खण्ड बाबागंज के ग्राम अन्नावा में वित्तीय वर्ष 2021-22 में दो मद मनरेगा से ग्यारह लाख रुपए और पंचायती राज विभाग से ग्यारह लाख रुपए से ग्राम सचिवाल भवन का निर्माण कार्य करवाया गया।जानकारी के मुताबिक उक्त भवन निर्माण में लगभग बीस लाख रुपए भुगतान हो चुका है।उक्त भवन का संपूर्ण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो सका है।भवन की दीवारों में दरारें आ गईं हैं और फर्श प्लंबर फिटिंग इलेक्ट्रिक आदि कार्य अधूरे पड़े हुए हैं।बाउंड्री वॉल का प्लास्टर कार्य अधूरे छोड़ दिया।पंचायत भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के पूर्व जर्जर अवस्था में पहुंच रहा है।दो वर्ष बाद भी पंचायत भवन का कार्य अधूरे अवस्था में है। पंचायत भवन में अब फर्श बनाने का कार्य शुरू किया है। ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि पंचायत भवन का आधा कार्य पूर्व प्रधान और आधा कार्य वर्तमान प्रधान के कार्यकाल में किया गया है।मिट्टी भराई करके पंचायत भवन निर्माण किया गया।मिट्टी के बैठने से दीवारों में दरार आ गईं है।फर्श निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा के द्वारा बताया गया कि बीडीओ से रिपोर्ट मंगवाकर कार्यवाही की जायेगी।