भारत यात्रा पर निकले युवक का बाजार वासियों ने किया स्वागत पट्टी।साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले युवा का स्वागत बाजार वासियों ने किया। मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव निवासी मोनू उर्फ रमेश गुप्ता 22 जनवरी को साइकिल से बनारस होते हुए अयोध्या धाम पहुंचे और भगवान राम लला का दर्शन करके वह प्रयागराज जा रहे थे। बुधवार को पट्टी तहसील क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार में ग्राम प्रधान अरुण कुमार सोनी, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह, विजय सिंह, राजेश सिंह, सुभाष तिवारी, ने साइकिल से भारत यात्रा पर निकले मोनू गुप्ता माला पहनाकर व जल पान कराकर स्वागत किया। मोनू ने बताया कि अभी वह बिहार पश्चिम बंगाल भी जाएंगे। उन्होंने अपील किया की मां गंगा को वह नदियों को स्वच्छ रखें तथा वृक्षारोपण कराए।