खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, राजीव प्रताप सिंह पट्टी।नगर के मेला ग्राउण्ड में चल रही चैम्पियन ट्राफी में दो लीग मैच व एक सुपर लीग मैच खेला गया। यहां पर मैच में खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए मंगरौरा ब्लाक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह उर्फ नन्दन ने कहा कि खेल से खिलाडियों का शरीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है व सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। पहला लीग मैंच दुकरा व तुनज गुप्र के बीच खेला गया। जिसमें तनुज गुप्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। जिसके जवाब में दुकरा की टीम 70 रन ही बना पाई और वह यह मैच हार गइ। दूसरा लीग मैच भदोही व अशोकपुर के बीच खेला गया। जिसमें अशोकपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 71 रन बनाए। जिसके जवाब में भदोही की टीम ने 4 ओवरों में इस मैच को नौ विकेट से जीत लिया। तीसरा मैच सुपर लीग मैच खेला गया जो कि भदोही व उत्सव स्टूडियों दुर्गादेई के बीच खेला गया। जिसमें भदोही की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में 110 रन बनाए। जिसके जवाब में उत्सव स्टूडियों ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया। यहां पर विनोद पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, रामचरित्र वर्मा, मुन्ना जायसवाल, संतोष पुष्पकर, मो० कैफ, अध्यक्ष संजय सिंह, रोहित वर्मा, विपिन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।