डाक अधीक्षक ने उप डाकघर के कर्मचारी से मांगा स्पष्टीकरण सफाई कर्मी से ध्वजारोहण कराए जाने का मामला एलआईयू ने लिया बयान उच्च अधिकारियों को सौंपी जांच रिपोर्ट पट्टी।गणतंत्र दिवस पर डाक कर्मचारियों द्वारा सफाई कर्मी से ध्वजारोहण कराए जाने के मामले में मुख्य डाक अधीक्षक ने डाकघर के कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही एलआईयू ने भी बाजार वासियो व ग्रामीणों का बयान लेकर उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।जिससे डाक कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।बता दें कि आसपुर देवसरा ब्लाक के अंतर्गत अमरगढ़ बाजार के उप डाकघर में गणतंत्र दिवस पर डाकखाने में कर्मचारियों नहीं आएं।इसकी जानकारी बाजार के व्यापारियों को हुई तो वह नारे लगाते हुए विरोध करने लगे। बाद में उप डाकघर के कर्मचारी ने साफ सफाई करने वाले को भेजकर ध्वजारोहण करा दिया।जिससे ग्रामीणों व बाजार के व्यापारी आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।इस खबर को जनसंदेश टाइम ने 29 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। बाजार के व्यापारियो की शिकायत तथा समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्य डाक अधीक्षक प्रतापगढ़ संजय वर्मा ने उप डाक घर में कार्यरत बड़े बाबू दिलीप कुमार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही एलआईयू विभाग ने मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस संबंध में मुख्य डाक अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि बड़े बाबू को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है उनके जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।