अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत पट्टी। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुकुवार गांव निवासी महेश कुमार पांडे उम्र 25 वर्ष पुत्र लालमणि पांडेय बाइक से अतरौरा बाजार के समीप पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक जहां क्षतिग्रस्त हो गई वहीं वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां पर गंभीर हालत के चलते जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा है। पट्टी पुलिस शव के पोस्टमार्टम के लिए विधिक कारवाइयां पूर्ण कर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गई।