मानधाटा में तरोल चौराहे पर विद्युतीकरण की कमी के कारण ग्रामीणों में बहुत नाराजगी है । लोग किसी तरह बांसबल्ली की मदद से रोशनी चला रहे हैं । जन - प्रतिनिधियों सहित उच्च अधिकारियों से कई बार यह मांग की गई है कि चौराहे को बंद कर दिया जाए । आसपास के इलाकों में विद्युतीकरण होना चाहिए और यहां खंभे लगाए जाने चाहिए , लेकिन बिजली विभाग के जन - प्रतिनिधि इसके प्रति उदासीन प्रतीत होते हैं । गाँव वालों और बाज़ार के निवासियों का कहना है कि रात में चौक पर अंधेरा रहेगा ।