आवारा पशुओं से किसान परेशान रात रात जगा कर कर रहे हैं खेत की रखवाली अधिकारी मस्त किसान परेशान कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही पट्टी।बाबा बेलखरनाथ विकासखंड के अंतर्गत अमहरा ग्राम पंचायत में सैकड़ो की संख्या में आवारा छूटे जानवरों से किसान ग्रामीण परेशान हैं किसानों का दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश का नहीं हो रहा पालन प्रशासन मस्त किसान परेशान किसान अपने खेतों में जुताई, बुवाई, सिंचाई, दवाई उर्वरक खाद डालकर किसी तरह से फसल तैयार करता है लेकिन आवारा पशु द्वारा उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं सैकड़ो की संख्या में मौजूद आवारा पशु द्वारा किसानों को खून के आंसू रुला रहा है खेतों में इतनी अधिक लागत लग रही है जिससे किसान कर्जदार होते जा रहा है और उस पर आवारा पशु फसल बर्बाद कर रहे हैं किसान बैंकों का कर्ज भरेगा तो अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेगा जिस किसान के पास खेती के अलावा कोई आमदनी नहीं है वह क्या करें किसानों द्वारा तहसील कर्मचारी व ब्लाक कर्मचारियों को लिखित व मौखिक सूचना दी गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसके प्रति थोड़ा भी संवेदनशील नहीं है इसी क्रम में विकासखंड के अमहरा ग्राम पंचायत किसान ग्रामीण महीना भर से अपने खेतों की रखवाली करते-करते थक गए हैं अरुण कुमार पांडे किसान द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान ग्राम सचिव व हल्का लेखपाल से कई बार शिकायत कर करके हम लोग थक गए हैं लेकिन आज तक इन आवारा पशुओं का कोई निदान नहीं कर सके हम लोग रात दिन खेतों की रखवाली करें ऐसा लगता है प्रदेश के मुखिया के आदेश का कोई पालन कराने को तैयार नहीं है आज दिन सोमवार को गांव के अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में गांव के निशाकांत पांडे राम प्यारे पांडे रमाशंकर रवि शंकर कैलाश नाथ तिवारी श्रीनाथ तिवारी श्री राम विश्वकर्मा छोटेलाल हरिजन रमेश कुमार विश्वकर्मा रमेश पाल आकाश कुमार योगेश कुमार तिवारी मनोज कुमार मौर्य महेंद्र कुमार रजक नीरज तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए लोगों ने कहा अगर इसका निदान तत्काल नहीं किया जाता तो हम लोग सभी जानवरों को हाक कर तहसील गेट पर खड़ा कर धरना प्रदर्शन करेंगे