जात धर्म से उठकर करें कार्य वी पढ़ाई प्रोफेसर शिवाकांत ओझा बच्चों ने बांधा समां अपने कला को किया प्रदर्शित रानीगंज के अंतर्गत देवकी विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने बांधा समां जिसमें छात्राओं ने यही उमर है कर ले मस्ती के गाने पर आश्री दुबे ,माही,रोशनी,जैनब,हर्षिता,ने डांस कर वहां पर मौजूद लोगो के तालियां बजा कर हौसला बढ़ाया साथ ही कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अपने कल के माध्यम से भक्ति गीतों समेत आज केयुग के माध्यम से अवगत कराया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारती जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो शिवाकांत ओझा ने स्कूल प्रबंधक प्रधानाचार्य अध्यापक छात्रा को बधाई दी आने वाले समय में और बेहतर स्कूल चलाने के लिए शासन स्तर से मदद का आश्वासन दिया पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि अगर भारत देश को महान राष्ट्र बनाना चाहते हो तो सब से पहले जाति धर्म से उठ कर सब को बराबरी का सम्मान मिले उन्होंने ने धार्मिक किताब का हवाला देते हुए कहा जन्म से सब सुद्र पैदा होते है जो भी जन्म लेना है वो शुद्र ही पैदा होता यहां अलग अलग जाति में बांटे जाते है कोई क्षत्रिय ब्राह्मण वैश्य शूद्र में बट जाते है हमारा देश पूरे 12 सौ साल तक गुलाम रहा उसका कारण यही था की हम सब जाति धर्म में बटे थे जिसका फायदा उठाकर हमे दुश्मन गुलाम बनाए रखे हमारे देश के सब से महान राष्ट्रपति मिसाइल मैन अब्दुल कलाम आज़ाद एक गरीब परिवार के थे जो पेपर बेच कर पढ़ाई किए इस दौरान स्कूल के प्रबंधक शारदा प्रसाद तिवारी प्रधानाचार्य अध्यापक संध्या तिवारी कार्यक्रम संचालक रवि प्रकाश तिवारी प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के तहसील रानीगंज के अध्यक्ष रविंद्र धर दुबे,राकेश पांडेय, धर्मेंद्र काफी संख्या में छात्र छात्रा अभिभावक रहे मौजूद