बाबागंज ब्लाक क्षेत्र के सराय छत्ता गांव के पास गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी हाइबा मिक्सर अनियंत्रित होकर शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे लगे विजली के खम्भे से भिड़ गया जिससे तीन विद्युत पोल टूटने के साथ ट्रांसफर गिर गया ।पोल टूटने की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित होते हुए हाइबा गाड़ी को रोक लिया ।