जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर बाजार में जो सरकारी नाली बनाई गयी है, उस नाली में कचरा भरा हुआ है,जो सड़ गया है, जिससे नाली कचरे से बजबजा रही है। उसी नाली के इर्द गिर्द बाजार भी लगती है, जिससे वहां पर दूकान लगाने वाले दूकानदारों और बाजार में रहने वाले लोगों एवं रामापुर बाजार में आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है। नाली के बदबू से और उसमें पैदा होने वाले किटाणु किसी भी दिन गम्भीर बिमारी को दावत दे सकते हैं, जिसके जिम्मेदार यहां के जनता के प्रतिनिधि एवं यहां के जिम्मेदार अधिकारी ही हैं,