जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में जहां एक तरफ कडा़के की ठंड ने अपनी चादर फैला रखी है, तो दूसरी ओर सर्द हवाऐं लोगों को घर में रहने के लिये बेबस कर रखा है, लोग अपने घर में अलाव जलाकर घर में बैठे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की लहलहाती गेहूं की फसलें खुशहाल हैं, जानकारों की माने तो ठंड के बढ़ने से लोगों को भले ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन ठंड के बढ़ने से गेहूं की फसल को उपयोगी उर्जा भी मिलती है।