जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में किसी दिन भी बडा़ हादसा होने की संभावना बनीं हुई है, आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा के कैंपस के अंदर बहुत पुराने सफेदा के पेड़ लगे हुए हैं, जो काफी लंबे हैं, और उसी कैंपस के अंदर ही हाई टेंशन के खंबे और तार लगे हुए हैं, यदि किसी दिन भारी स्पीड़ से आंधी या तूफान आ गया तो, पेड़ गिर सकते हैं, यदि पेड़ खंबे के ऊपर गिर गया तो, किसी दिन भी बडा़ हादसा हो सकता है। और भारी क्षति हो सकती है।