बाबागंज प्रतापगढ़-नव सृजित नगर पंचायत हीरागंज बाजार मे गुरुवार को कार्यालय भवन हेतु भूमिपूजन व दुरदुरैया कार्यक्रम की क्षेत्र में लगी होर्डिंग्स में वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष दलित महिला सुरेखा देवी की फोटो न होने पर जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस बाबत जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विनोद सरोज ने सत्ताधारी दल पर तीखा प्रहार किया और कहा कि भाजपा में दलितों और महिलाओं का यही सम्मान है। होर्डिंग्स में चेयरमैन की जगह उनके प्रतिनिधि की फोटो होने व वर्तमान चेयरमैन का नाम तक न होने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसकी कड़ी निंदा की है ।