व्यापारी की मौत के बाद फतनपुर बाजार रही बंद,पूरे बाजार में पसरा रहा सन्नाटा रानीगंज फतनपुर हादसे में घायल व्यापारी की मौत के बाद सोमवार व मंगलवार को फतनपुर बाजार पूरी तरह से बंद रहा।मृत व्यापारी का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार प्रयागराज में किया गया। व्यापारी की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ रही। व्यापारी की मौत के बाद पूरे बाजार में पसरा रहा सन्नाटा । फतनपुर थाना क्षेत्र के सिलौधी गांव के निवासी नंदलाल गुप्ता (45) फतनपुर बाजार में यूपी ग्रामीण बैंक की टाइनी शाखा चलाते थे।रविवार को प्रतापगढ़ से घर लौटते समय खुशहालगढ़ में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल को राहगीरों की मदद से सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार व मंगलवार को फतनपुर बाजार के व्यापारियों ने बाजार बंद रखा।