अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 24.12.2023 को जनपद के *थाना रानीगंज से उ0नि0 अवनीश सिंह* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी, चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र रानीगंज के इमलीडाड के पास से 02 अभियुक्तों *01. मो0 इमरान पुत्र असगर अली 02. अफरुज्जमा पत्र बदरुज्जमा नि0गण ग्राम दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ जनपद प्रतापगढ* को 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक प्लसर मोटर साइकिल 220 सीसी के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में *थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 416/2023 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट* का अभियोग पंजीकृत किया गया है। *पल्सर मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज* किया गया है। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 01. मो0 इमरान पुत्र असगर अली नि0ग्राम दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 02. अफरुज्जमा पत्र बदरुज्जमा नि0ग्राम दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। *बरामदगी-* 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 01 पल्सर मोटर साइकिल 220 सीसी । *पुलिस टीम-* उ0नि0 अवनीश सिंह मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।