जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में बने सरकारी अस्पताल में बने आवास पूरी तरीके से खंडहर में, पर्रिवर्रित हो चुका है, जहां पर सरकारी डाक्टर रहतें हैं,और भी अन्य बहुत से अस्पताल के कर्मचारी रहतें हैं, जिनकों गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है, जिम्मेदार अधिकारी इस पर तनिक भी विचार नहीं कर रहें हैं, जिससे यह समस्या और भी बढ़ गई है, जिससे किसी दिन भी अप्रिय घटना हो सकती है, जहां एक तरफ डाक्टर मरीजों का इलाज करते हैं तो वहीं उनके रहने के आवास पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो चुका है,तो दूसरी डाक्टर जो मरीजो का इलाज करके जीवन दान दे रहे है। वहीं उन्हीं डाक्टरो को अपनी जान जोखिम में डालकर टूटे फूटे सरकारी आवास में रहने को बेबस और लाचार हैं, जब इस विषय में समुदायिक स्वस्थ केन्द्र गौरा के अधिक्षक महोदय डाक्टर ओपी सिंह जी से मिले और हमने इस संबंध में बात करने के लिए समय मांगां तो उन्होंने बताया क्या कुछ कहा अधिक्षक महोदय सुनते हैं, एक इंटर ब्यू में उन्हीं की जुबानी क्या है,सरकारी आवास की कहनी ,