जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पढ़वा कलानी के एक किसान अजय कुमार दूबे एक एकड़ सरकारी तालाब में मत्स पालन का कार्य करतें हैं , वह विगत 3 वर्षों से मत्स पालन कर रहे है, लेकिन 110000 की लागत लगाकर मात्र 10000 रुपये की मछली पिछले तीन वर्षो में उन्होंने बेचा है।