किसानों के फसल को चौपट कर रहे हैं गोवंश, किसान हो रहे हैं परेशान। एक तरफ नहर व नदी में पानी न होने से किसान परेशान है तो‌ दूसरी तरफ जिन किसानों ने जैसे तैसे जतन करके फसल बो दी है उनके फसल को घूम रहे गौंवश चर करके चौपट कर दे रहे हैं जिससे किसानों को कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।