लक्ष्मणपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर माता पिता व भाई तथा भाभी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है । मिश्रपुर धोबियान गांव के पवन कुमार रजक पुत्र रामबरन रजक ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह मुम्बई में रहकर एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है और उसकी पत्नी अंजू रजक घर पर बच्चों के साथ रहती है ।आरोप है कि पीड़ित का भाई प्रकाश रजक उसके भाई की पत्नी बन्दना रजक, पिता रामबरन व माता ऊषा देवी उसकी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करते हैं । पीडित के अनुसार 8अक्टूबर को भी आरोपितों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया ।आरोप है कि जब वह 13अक्टूबर को अपने घर पहुंचा और आरोपितों से मामले में पूंछताछ की तो वे आक्रोशित होकर गाली-गलौज करते हुए फौजदारी पर अमादा हो गए और लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिए और जान से मारने की धमकी दी । मामले मे एसओ सुभाष यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है,जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।