कार्रवाई

कार्रवाई

सिराथू तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा कैनी मजरा कोडर में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।जिसके चलते घण्टों यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है आने-जाने में दिक्कत होती है। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन चालू कराया।जल निकासी की समस्या से इस कदर ग्रामीण आक्रोशित थे कि पूरे ग्रामीण मिलकर रोड जाम कर दिए।डायल 112 पुलिस के पहुंचने के बाद राहगीरों को थोड़ा राहत मिली।

कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवीगंज बाजार जाम के झाम से जूझ रहा है।बाजार में आड़ा , तिरछा खड़े वाहन व सड़कों पर हुए अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।लोग घण्टों जाम के चक्कर मे फंसकर हलाकान होते रहते हैं।गुरुवार को भी बाजार में जाम की समस्या बनी रही।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से समस्या की बाबत शिकायत की गई लेकिन समस्या का निराकरण नही हो सका।स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए जाम की समस्या से निजाद दिलाने की गुहार लगाई है

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

समस्या

पॉलिटिकल

पॉलिटिकल

जिले में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन जारी है, वाहन चालक कही पर भी सड़क पर वाहन खड़ा कर सड़क को जाम कर दे रहे है,सड़क जाम होने से पब्लिक को समस्या हो रही है।वही पुलिस सड़क जाम करने वाले चालको को लाठी पटक कर रास्ता क्लियर करने में जुटी हुई है। मामला कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा का है जहा ट्रक चालक और ट्रैक्टर चालक ने अपने वाहन को सड़क पर बेत्रतीन तरीके से आड़ा तिरछा खड़ा कर दिया और सड़क को जाम कर दिया,सड़क जाम हो जाने से वाहनों की दोनो तरफ लंबी लाइन लग गई। सड़क जाम की सूचना जैसे ही सिंघिया चौकी पुलिस को मिली,पुलिस चौकी प्रभारी संतोष चौरसिया सिपाहियो के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर और ट्रक चालकों को हटवा कर जाम को समाप्त करा रास्ता क्लियर करा दिया।इस दौरान लगभग आधा घंटे तक लोग परेशान रहे।

नए परिवहन नियम से नाराज ट्रांसपोर्टर व ड्राइवरों ने चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन। घंटो बाद पुलिस ने जाम को हटाया