Transcript Unavailable.

आपका पैसा आपकी ताकत की पहली कड़ी में हम सुनेंगे की कैसे बचत कर सकते हैं और डिजिटल लेन देन क्यों जरुरी है

कड़ाधाम थाना क्षेत्र के घड़ियालीपुर निवासी सीताराम पाल का पुत्र कुलदीप मंगलवार को देवीगंज के एक राष्ट्रीयकृत बैंक में पैसा जमा करने आया था।बताते हैं कि बैंक में मौजूद एक अज्ञात शातिर व्यक्ति ने उसे अपने झांसे में लेकर बीस हजार की नगदी लेकर कागजों का एक बंडल देकर फरार हो गया।युवक को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई।आनन फानन में पीड़ित ने मामले की शिकायत कड़ा धाम पुलिस से की है।शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से सोमवार को कड़ाधाम थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने विभिन्न बैंकों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व आपातकालीन अलार्म की जांच के साथ जमा व निकासी काउंटर पर पहुंच ग्राहकों से पूछताछ करते हुए कर्मचारियों से भी आवश्यक जानकारी ली गई।थानाध्यक्ष ने बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बैंक में आने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। कोई संदिग्ध नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार को कड़ाधाम पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैंकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की अगुवाई में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने बैंक प्रबंधकों से कई प्रकार की जानकारी ली और संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना देने को कहा। बैंक के सभी सायरन सही है, सीसीटीवी लगे है या नहीं। गार्ड भी है या नहीं। बैंक में ज्यादा भीड़ तो नहीं। अनेक प्रकार की जानकारी पुलिस ने बैंक प्रबंधकों से ली। प्रबंधकों से कहा कि सीसीटीवी और गार्ड सभी बैंकों में होने चाहिए। यदि कोई भी संदिग्ध युवक या व्यक्ति बैंक में दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे। किसी को भी हथियार लेकर बैंक में न आने दें। कोई आना कानी करता है तो पुलिस को बताएं।