कड़ा विकास खण्ड के औरेनी गांव में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्राम पंचायत की ओर से ग्रामीणों की सुविधा के लिए शौचालय को चालू नहीं किया गया। सामुदायिक शौचालय जनता के लिए चालू न किए जाने से ग्रामीण खुले में शौच को विवश हैं।शौचालय में निर्माण पूरा होने के बाद ताला बंद कर दिया गया है। शौचालय का ताला खोलकर चालू कराने को आए दिन ग्रामीणों की ओर से विभागीय अधिकारियो को कई बार शिकायत की गई लेकिन इसके बावजूद ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की मनमर्जी के आगे अधिकारियों का निर्देश भी बेअसर साबित रहा है। यह केवल एक गांव के शौचालय की बदहाली नहीं है बल्कि जिले में बने अधिकांश सामुदायिक शौचालयों की यही स्थिति है। ऐसे शौचालयों का ताला खोलवाकर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराए जाने को जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं।

नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के देवीगंज कस्बे में रविवार को पिछड़ा मोर्चा के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष कड़ा नीरज साहू का स्वागत सम्मान कर उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना गयी।कस्बे के श्री गंगा प्रसाद साहू इन्टर कालेज में मोर्चा के नव नियुक्त मंडल को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।इस दौरान शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय निषाद, विद्यालय के प्रबंधक रमेश साहू, अशोक सरोज, चन्द्रशेखर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्लाक प्रमुख कड़ा अनुज सिंह यादव ने अपने पिता की पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ मनाई है।ब्लाक प्रमुख ने अपने पिता स्व बाबू सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने अजुहा स्थित विद्यालय में हवन पूजन कर गरीब असहाय लोगों को कम्बल का वितरण किया।इस भीषण ठंड में कम्बल पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए।कम्बल वितरण के दौरान ब्लाक प्रमुख अनुज सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पिता की पुण्यतिथि पर गरीब असहाय लोगों की मदद करने का अवसर प्राप्त हुआ।उनके पिता भी हमेशा गरीब असहायों की मदद किया करते थे।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ जीवदास साहू ,पछेती फूलगोभी की खेती की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

आदर्श नगर पंचायत अजुहा में भाजपा नेता ने शनिवार को अयोध्या धाम से आए अक्षत व निमंत्रण पत्रक को घर घर जाकर वितरित किया है।वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ केशरवानी ने नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अक्षत व निमंत्रण पत्रक का वितरण किया।इस दौरान उन्होंने नगर वासियों से 22 जनवरी को अयोध्याधाम में श्री राम जन्मभूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की साथ ही अपने अपने घरों में दीपक जलाकर उत्सव मनाने का आह्वाहन किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ मो सऊद के निर्देश पर शनिवार को अस्पताल क्षेत्र के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नौनिहालों को जीवन रक्षक टीके लगाए गए साथ ही गर्भवती महिलाओं को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए उन्हें जरूरी दवा मुहैया कराई गई।स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती महिलाओं को टीके लगाकर उनको ममता कार्ड बनाकर दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ मो सऊद के निर्देश पर खण्ड स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कड़ा प्रभाकर सिंह चंदेल ने शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र शादीपुर व ख्वाजकीमई का औचक निरीक्षण किया है।इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से कार्य मे हीलाहवाली न करने व केंद्र में आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को शासन के अनुरूप कार्य करने की बात कही साथ ही कार्य मे हीलाहवाली करने पर सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया

अध्यक्षा, जिला पंचायत कल्पना सोनकर की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक रत्नावली सभागार में आहूत की गई। बैठक में सांसद विनोद सोनकर, ब्लॉक प्रमुखगण एवं सदस्य, जिला पंचायत द्वारा प्रतिभाग किया गया।बैठक में सदस्यों द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को अनुमोदित किया गया।

बारा हवेली खालसा गांव में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि सिराथू चेयरमैन भोला यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिया।

रोजगार मेले में 183 अभ्यर्थियो को मिला रोजगार निजी कालेज में 396 बेरोजगार युवाओं ने किया था प्रतिभाग,9 जनवरी को होगा वृहद् जॉब मेला निजी इंजीनियरिंग कालेज में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया मेले में जनपद के बेरोजगार युवक युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।