कड़ा विकास खण्ड के दौलतपुर कसार गांव में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलामहामंत्री ब्रह्मप्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे।इस दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित प्रचार वाहन में लगे एलईडी स्क्रीन से मौजूद लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया और केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान धात्री महिलाओं को पोषण पोटली , बच्चों का अन्नप्रासन व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष कड़ा अनिल शर्मा, रामू शर्मा, रोहित त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

साईबर क्राइम के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया।जिसमें थाना प्रभारियों सहित तमाम पुलिस कर्मियों को साईबर विशेषज्ञ डॉ रक्षित टण्डन ने साईबर क्राइम से जुड़े तमाम तरह के मामलों की जानकारी दी और इनसे बचने के तरीके बताए।इस कार्यशाला का फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण भी किया गया जिसे लगभग एक लाख लोगों ने देखा।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य साईबर फ्रॉड के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।जिससे लोग सावधानी से ऑनलाइन शॉपिंग,ऑनलाइन पेमेंट करें और अनजान लिंक ,अनजान कॉल और फर्जी एप्प से दूर रहें और ठगी से बच सकें।उसी क्रम में श्री गंगा प्रसाद साहू इंटर कालेज देवीगंज के विद्यार्थियों ने कड़ाधाम थाना में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की अगुवाई में लाइव प्रसारण को सुना।इस दौरान विद्यार्थियों को साईबर ठगी के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि साईबर अपराधियों की ओर से लॉटरी, एनीडेस्क ऐप, टीम व्यूवर, एसएमएस फॉरवर्डिंग ऐप, लोन ऐप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को निशाना बनाया जा रहा हैं। इसके अलावा ऑनलाइन जॉब क्रेडिट व डेबिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर भी साईबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे हैं इसलिए झूठे प्रलोभन से बचें। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।इस मौके पर प्रधानाचार्य शैलेश गुप्ता, नरेंद्र चतुर्वेदी, सत्यप्रकाश पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

शक्ति पीठ कड़ाधाम में श्रीमद्भागवत कथा के समापन के मौके पर हवन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। विधिवत पूजा अर्चना और हवन के बाद 11 बजे से भंडारा शुरू हुआ।इस मौके पर भुनेश्वरी पंडा, मौसम पंडा, रामबाबू पुष्पाकर, बरसाती लाल पंडा, आदि लोग उपस्थित रहे।

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए सुनिए हंसी-मज़ाक में डूबे हंसगुल्ले और रिकॉर्ड कीजिए अपने चुटकुले, मोबाइल वाणी पर, फोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

नमस्कार साथियों ,मोबाइल वाणी लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उनके लिए है जो एमएसएस मध्यम स्टाफिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़कर टेली कॉलर एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करना चाहते है।नौकरी करने का कार्यस्थल वाराणसी ,उत्तरप्रदेश होगा। न्यूनतम12 वीं पास अनुभवी व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।आवेदनकर्ता को हिंदी और इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए इतना ही नहीं आवेदनकर्ता का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। चयनित व्यक्तियों को प्रतिमाह 10,086 से 15,105 रूपए वेतन दिया जाएगा। साथ ही हेल्थ इन्शुरन्स ,लाइफ इन्शुरन्स और प्रोविडेंट फण्ड की भी अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति कंपनी के इस नंबर पर संपर्क कर इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। कंपनी का नंबर है : 9079060722 . तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

सोशल

समस्या

सोशल

इवेंट

कार्रवाई