कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के लोकतंत्र सेनानी व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष यशपाल केसरी का गुरूवार को राजकीय सम्मान के साथ भरवारी मंडी सीमित स्थित अंतयोष्टी स्थल में अंतिम संस्कार हुआ। लोकतंत्र सेनानी की मौत की सूचना पर घर पहुंचे डीएम सुजीत कुमार,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लोकतंत्र सेनानी यशपाल केसरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। पुलिस विभाग ने लोकतंत्र सेनानी यशपाल केसरी का राजकीय सम्मान करते हुए शस्त्र द्वारा सलामी दी, भरवारी के मेहता रोड़ निवासी लोकतंत्र सेनानी व पूर्व भाजपा अध्यक्ष यशपाल केसरी का हार्ट अटैक के चलते निधन मंगलवार को मुम्बई में हो गया था। मौत की सूचना से भाजपा पार्टी सहित नगर में शोक की लहर दौड़ गयी थी। गुरूवार की भोर में जब यश पाल केसरी का पार्थिव शरीर मुम्बई से भरवारी आया तो घर पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। गुरूवार को डीएम सुजीत कुमार,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लोकतंत्र सेनानी यशपाल केसरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस दौरान इस भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या, नगर पालिका भरवारी अध्यक्ष कविता पासी, पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद केसरवानी, पूर्व चेयरमैन भरवारी कैलास चंद्र केसरवानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मीडिया प्रभारी भोले शंकर कुशवाहा, भाजपा के तीनों पूर्व विधायक, भाजपा नेता रमेश अग्रहरि, अभिजीत केसरवानी, भाजपा नेता अशीष कुमार उर्फ बच्चा, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ,भाजपा नेत्री नीतू कन्नौजिया,भाजपा नेता संजय जायसवाल, राकेश पांडे, सपा के जिला महासचिव गुलाम हुसैन, भाजपा नेत्री पुष्पा देवी, राजेन्द्र बाबू केसरवानी समेत तमाम नेताओं के साथ साथ हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

वन स्टेप सौल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़कर टेली कॉलर एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करना चाहते है।नौकरी करने का कार्यस्थल नोयडा, उत्तरप्रदेश होगा। न्यूनतम 10 वीं पास व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।आवेदनकर्ता का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। इच्छुक व्यक्ति कंपनी के इस नंबर पर संपर्क कर इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। कंपनी का नंबर है : 8882408271.

*कौशाम्बी* हाड़ कपा देने वाली ठंड में सरकार के निर्देश पर कंबल बांटने में भी चायल तहसील में खेल हो रहा है दिन के उजाले में कम्बल लेने के लिए गरीब कमजोर तहसील के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें कम्बल नहीं मिल रहा है और रात के अंधेरे में नायब तहसीलदार कुछ खास लोगों को कम्बल देकर कम्बल वितरण योजना को पूरा कर रहे हैं जिससे गरीब कमजोर लोगों में सरकारी व्यवस्था के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

*कौशाम्बी* सिराथू तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा कैनी माजरा कोडर में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया घंटा भर सड़क पर यातायात बाधित रहा ग्रामीणों का कहना था कि गांव के जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है आने-जाने में दिक्कत होती है सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची और ग्रामीणों को समझा बूझकर आवागमन चालू कराया है जल निकासी की समस्या से इस कदर ग्रामीण आक्रोशित थे कि पूरे ग्रामीण मिलकर रोड जाम कर दिए 112 नंबर पुलिस के पहुंचने के बाद राहगीरों को थोड़ा राहत मिली

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गीपालन के लिए जरुरी बातें बता रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

नियम क्या हैं, ये क्यों बनाए जाते हैं और इनसे क्या बदलता है... इन तीनों सवालों से अक्सर जनता परेशान रहती है, जनता की परेशानी उसे मिलने वाले नित नए सबक के बावजूद भी बनी रहती है। परेशान जनता यह मानना ही नहीं चाहती है नियम उसकी भलाई के लिए ही होते हैं।हमारे देश में नियमों की तब तक ही अहमियत होती है जब तक वे हमारी मौज मस्ती में बाधा नहीं बनते, एक बार अगर ये नियम हमारी मौज मस्ती में बाधा बनने लगते हैं तो हम बिना इनके बारे में सोचे और भविष्य की परवाह किए इनसे बचने की तरकीबें निकालने लगते हैं। दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, क्या आपको भी लगता है कि सरकारों को इस पर पूर्णत प्रतिबंध लगा देना चाहिए, या फिर ऐसे ही थोड़े से पैसे के लालच में उन व्यापारियों को खुली छूट होनी चाहिए जो इसका व्यापार करने में लगे हैं।

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए

कौशाम्बी। जनपद के ऐतिहासिक मेला को देखने के लिए प्रभाषगिरि पभोषा मे लाखों की भीड उमडी । मेला की चाक-चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी आकाश सिंह ने एक रणनीति के तहत पर्याप्त पुलिस फोर्स को लगा रखा था । जिसकी मानीटरिंग थानाध्यक्ष पश्चिमशरीरा धीरेन्द्र सिंह कर रहे थे। प्रौणिक कथ के अनुसार संसार में प्रकाश फैलाने वाले एवं अंधकार को दूर नष्ट करने वाले भगवान सूर्य देव सभी राशियों पर भ्रमण करते हूए मकर राशि में प्रवेश करते है 14 /15जनवरी के दिन भारत वर्ष में मकरसंक्रांति का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है अर्थात सूर्य देव के मकर राशि में आने पर लोग खिचड़ी का पर्व मनाते हैं इसी पर्व पर कौशांबी जनपद के प्रभाषगिरि पभोषा अर्थात सूर्य पुत्री मां यमुना नदी के किनारे इतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है 14 जनवरी को सभी जनपद वासियों व गैर जनपद वासियों को इस दिन का इंतजार रहता है । इस त्योहार पर प्रभास गिरी का मेला बहुत ही महत्वपूर्ण है इस मेले को देखने के लिए लाखों की भीड आती है । कौशाम्बी के अलावा फतेहपुर चित्रकूट बांदा प्रयागराज से लोग प्रभाष गिरि का मेला देखने आते। मेले का आकर्षण यहां बिकने वाली लाठियां व पत्थर के सिलबट्टे व अन्य सामग्रियां है । इस मेले पुरूषों से अधिक महिलाएं आती है जो मेले मे खरीदारी के साथ झूले का आनंद लेती है । मेले मे आने वाले दर्शक यमुना नदी मे स्नान करते है भूंजा लाई चना व मिठाई खाते है । इसके बाद जैन मंदिर व बहुलाधाम मंदिर का दर्शन करते है । प्रभाष गिरि पहाडी के उपर भी काफी लोग चढकर मंदिर का दर्शन व पहाड मे घूमने का आनंद लेते है । मेले के ब्यवस्थापक पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सुनील तिवारी मेले मे आने वाले विशिष्ट लोगों व पुलिस फोर्स तथा अधिकारियों कर्मचारियों की ठहरने की व्यवस्था करते है । मेले मे किसी प्रकार की अब्यवस्था न हो इसके लिए एक कमेटी गठित कर वालंटियर लगा दिए जाते है जो पुलिस के साथ मिलकर मेले को सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने मे सहयोग करते है। मेले का आयोजन 15 जनवरी को भी होगा क्योंकि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त सोमवार 15 पन्द्रह जनवरी को ही है ।

Transcript Unavailable.