Transcript Unavailable.
कौशाम्बी रेंजर सिराथू के द्वारा सूखे पेड़ का परमिट देकर हरे फलदार बृक्षों को काटने का नायाब तरीका तैयार किया गया हैं! इस तरीके से रेंजर और लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्रवाई न हो हरे बृक्षो को बिना किसी भय के काटकर माफिया बेखौफ तरीके से बेच रहे हैं इससे पहले हरे बृक्षों का रेंजर द्वारा रसीद काटकर खुलेआम पेड़ काटने का लाइसेंस दिया जा रहा हैं वन विभाग के अधिकारियों के इस कारनामे से इलाके में प्रतिदिन दर्जनों हरे पेड़ बेखौफ तरीके से काटे जा रहे हैं निखलेश चौरसिया रेंजर के अवैध वसूली का नायाब तरीका उस समय सामने आया जब कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर रावंणा मेला मैदान के निकट हनुमान मंदिर के पास दो हरे वृक्ष महुआ के जुर्माना लगाकर लकड़ी माफिया को काटने की खुली छूट दे दिया, इससे सरकार की मंशा हरे वृक्षों को तैयार करने में रेंजर द्वारा पलीता लगाया जा रहा है जिससे पौधा रोपण को गंभीर संकट उत्पन्न है कोखराज थाना क्षेत्र के गंगा कछार में हरे वृक्षों को काटने का सिलसिला प्रतिदिन जारी हैं, इसी परिपेक्ष में वन विभाग के रेंजर निखलेश चौरसिया का नयाब तरीका सामने आया हैं हरे फलदार पेड़ों की कटान वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को फलीभूत हो रहा हैं, हाल ही में शहजादपुर ग्राम सभा के रावंणा मेला मैदान के पास स्थित हनुमान मंदिर के दो हरे महुआ के पेड़ों का रेंजर द्वारा वन माफिया को जुर्माना कर दिया गया, इसी तरह के हरे वृक्षों को काटकर माफिया काली कमाई कर रहे हैं, लकड़ी माफिया की काली कमाई में कई कर्मचारियों का हिस्सा लगना लाज़मी हो गया हैं, उधर पुलिस भी अपनी जेब भरने में पीछे नहीं है रेंजर के इस नयाब तरीके से सरकार की मंशा के बिपरीत हरे वृक्षों को काटकर पर्यावरण को दूषित किया जा रहा हैं, लोगों का आरोप हैं, कि रेंजर निखलेश चौरसिया अपने इस नए तरीके से सैकड़ो हरे आम, महुआ, नीम,के वृक्षों को आरा चलवा कर धराशही करा दिया हैं, क्षेत्र में निखलेश चौरसिया के खिलाफ इस नायाब तरीके को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है।
थाना पश्चिम शरीरा अंतर्गत ग्राम सभा बरुआ में बीती रात यशवंत पुत्र बृजलाल मौर्य मुंबई में मजदूरी करता है । उसकी पत्नी नीलम उम्र 25 वर्ष अकेली गांव के बाहर घर बना कर रहती है। रोज की तरह खाना बना के खा के रात में सोने के लिए गांव चली गई । तभी किसी ने गरीब के घर में आग लगा दी । जब महिला का घर जलने लगा तभी महिला के ससुर की आंख खुली तो उसने सोर मचाना शुरू किया । तभी पास के लोग शोर सुन कर आग बुझाने के लिए भागे पहले जानवरो को बाहर निकाला गया। जिसमे चार बकरियां बेहोश हो गई थी । किसी तरह बकरियों को उठा कर बाहर निकाला गया । बकरियों को निकलते समय बृजलाल मौर्य का एक लड़का जख्मी भी हुआ । फिर बड़ी मुश्किल में गांव के लोगों ने आग तो बुझाई लेकिन गरीब महिला की ग्रहस्ती जल कर खाक हो गई है । अब महिला का रो रो कर बुरा हाल है ।
जिले के नगर पंचायतों में बगैर नक्श परिमिशन के हो रहा निर्माण कार्य कौशाम्बी जिले में नगर पंचायतो में मकान व गेस्ट हाउस बनाना हो तो नक्शा पास कराने की झंझट मोल नहीं लेना है। यहां का नगर पंचायत प्रशासन इतना उत्दर है कि आप व्यवसायिक या फिर रिहायशी मकान बिना नक्शा की भी बना सकते है। करारी, पश्चिम शरीरा, चरवा समेत जिले के कई नगर पंचायतों में बिना नक्शा पास कराए इमारत बनाने का खेल चल रहा है। कस्बो में इन दिनों ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान के बनाने की होड़ मची है। नगर पंचायत कस्बे में मॉल, होटल और मैरिज हाल तथा बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान का निर्माण कार्य बिना परमिशन तेजी से किया जा रहा है, लेकिन शायद ही किसी ने इसका नक्शा नगर पंचायत से पास कराया है। जिसने पास कराया है, वे नक्शा के अनुरूप अपने प्रतिष्ठान के निर्माण करने की बजाय अपनी सुविधा के अनुरूप निर्माण करा रहे हैं।
विकास खंड कौशाम्बी के कनैली ग्राम पंचायत के मवई के आम रास्ते में भरा गंदा पानी लोगों को आने जाने में भारी दिक्कत अधिकारी व जिम्मेदार मौन
Transcript Unavailable.
राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों ने काट कर किया घायल *भरवारी कौशाम्बी* भरवारी कस्बे के भवंस मेहता बिधाश्रम परिसर में राष्ट्रीय पक्षी मोर को दो तीन कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया जिससे वह तड़पने लगा जब इस बात की जानकारी भवंस मेहता विधाश्रम के प्राचार्य संजय श्रीवास्तव को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुँचे और राष्ट्रीय पक्षी मोर का उपचार कराया साथ ही राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल होने की सूचना बन विभाग को दिया