समस्या

Study

नए परिवहन नियम से नाराज ट्रांसपोर्टर व ड्राइवरों ने चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन। घंटो बाद पुलिस ने जाम को हटाया

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के अंतर्गत दारानगर कस्बे के शिव मंदिर में वर्ष के अंतिम दिन महादेव सेवा समिति द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। रविवार को मुख्य यजमान बबलू मोदनवाल ने सपत्नीक पूजन अर्चन नगर वासियों के कल्याण के लिए मंगल कामना की।पाठ की समाप्ति के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।इस मौके पर अरविंदमणि तिवारी, सोनू केशरवानी, मिंटू श्रीवास्तव, बच्चा केशरवानी, सोनू मोदनवाल, दीपक तिवारी, नीलकमल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

कड़ा के नासिरपुर फरीदगंज में रविवार को भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य की अगुवाई में भाजपाइयों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 108 वें एपिसोड का प्रसारण सुना।इस दौरान पीएम मोदी ने फिट इंडिया और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर समेत कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की।इस मौके पर कमलेश निषाद, भोलेशंकर, दिरगज मौर्या, इंद्रजीत पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

भाजपा अझुवा मंडल की मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष रामराज मौर्य की अध्यक्षता मेंं सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य उपस्थित रहे।बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारियो को संगठनात्मक जानकारी व आगामी संगठनात्मक कार्य को पूरी तनमयता से करने की अपील की गई।इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रधान संघ अध्यक्ष कड़ा अनिल शर्मा, प्रशांत केशरवानी, उमेश चन्द्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के के लिए क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने कड़ा के अझुवा बाजार में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया और आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की भी की गई।

बेखौफ़ चोरों ने सेंध काट कर बैंक में की चोरी। बैंक ऑफ बड़ोदा में चोरी से मचा हड़कंप। बैंक में रखा टैबलेट चोरों ने किया पार। बैंक मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज। थाना सैनी के बैंक ऑफ वारोदा अझुवा का मामला।

सिराथू तहसील इलाके के एक गांव में एक दबंग ने दलित महिला का घर किया कब्ज़ा। महिला ने एसडीएम से की शिकायत महिला का आरोप है दबंग ने जबरन अंगूठा लगाकर उसका घर कब्ज़ा कर लिया है। मामले को एसडीएम ने संज्ञान में लेकर कार्यवाई की बात कहीं है

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 16 देहदानी डा.राजेन्द्र नगर अंजाही बाजार व वार्ड नम्बर 17 सरजू दास नगर पुरानी बाजार के रहने वाले लोग इन दिनों गंदे पानी सप्लाई से परेशान है। लोगों का आरोप है कि पानी की सप्लाई आते ही लगातार बदबूदार व गंदा पानी नल से आता है। इस तरह पानी की सप्लाई वार्ड में कई जगहों पर लीकेज होने की वजह से आता है। स्थानीय लोगों ने गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत वार्ड के सभासदों के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष के जनता दरबार सहित नगर पालिका भरवारी के सक्षम अधिकारी से भी है। पर लगातार शिकायत के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान होता नही दिख रहा है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो नगर पालिका भरवारी के लोग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।