Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जनपद कौशांबी विकासखंड सिराथू थाना कोखराज क्षेत्र के पल्टीपुर ग्राम पंचायत का प्रधान महेंद्र कुमार के कारनामे से जनता परेशान हो रही है ग्रामीणों का कहना है की प्रधान के पास टाइम नहीं है आखिर क्या प्रधानों को वोट लेने के लिए टाइम है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ग्राम विकास अधिकारी ग्राम सभा प्रधान की मिली भगत से नहीं मिल पा रहा जनता को आवास विकास ऐसे प्रधानों को जांच कर शख्त कार्रवाई की जाने की गुहार लगाई है बताया जाता है की पल्टीपुर गांव में आज तक ना तो नाली और इंटरलॉकिंग शौचालय आवास नहीं मिला ग्राम सभा जनता को आखिर सरकार गांव-गांव में आवास विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन लापरवाह प्रधान की वजह से जनता दर दर के ठोकर खा रही है ।
उत्तर प्रदेश राज्य के कौशांबी सदर प्रखंड क्षेत्र के पारा हसनपुर गांव की मिट्टी अभी भी विकास के लिए तरस रही है । सड़कें कच्ची हैं और नालियों की कमी के कारण सड़कें दलदल में बदल रही हैं । प्रधान सचिव के विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित रहे हैं । अगर लोगों को लगता है कि गाँव के प्रधान सचिव विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन वितरित कर रहे हैं , तो गाँव में केवल विकास कार्य दिखाई देंगे ।
Transcript Unavailable.
मैं ओम प्रकाश गौतम गाँव पहाड़पुल सुदौर का निवासी हूँ बाल कौशाम्बी उत्तर प्रदेश मैं कहना चाहता हूँ कि शिक्षा के विषय स्कूल में बच्चे स्कूल जाते हैं । भोजन कानून द्वारा नहीं पकाया जाता है । कभी खीचड़ी में नमक नहीं होता , कभी सब्जी में तेल नहीं होता , कभी दाल में नहीं होता । मेरे पास लहसुन नहीं है , इसलिए कभी - कभी कच्ची रोटी होती है , कृपया इसके बारे में कानूनी कार्रवाई करें ।
Transcript Unavailable.
कौशाम्बी रेंजर सिराथू के द्वारा सूखे पेड़ का परमिट देकर हरे फलदार बृक्षों को काटने का नायाब तरीका तैयार किया गया हैं! इस तरीके से रेंजर और लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्रवाई न हो हरे बृक्षो को बिना किसी भय के काटकर माफिया बेखौफ तरीके से बेच रहे हैं इससे पहले हरे बृक्षों का रेंजर द्वारा रसीद काटकर खुलेआम पेड़ काटने का लाइसेंस दिया जा रहा हैं वन विभाग के अधिकारियों के इस कारनामे से इलाके में प्रतिदिन दर्जनों हरे पेड़ बेखौफ तरीके से काटे जा रहे हैं निखलेश चौरसिया रेंजर के अवैध वसूली का नायाब तरीका उस समय सामने आया जब कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर रावंणा मेला मैदान के निकट हनुमान मंदिर के पास दो हरे वृक्ष महुआ के जुर्माना लगाकर लकड़ी माफिया को काटने की खुली छूट दे दिया, इससे सरकार की मंशा हरे वृक्षों को तैयार करने में रेंजर द्वारा पलीता लगाया जा रहा है जिससे पौधा रोपण को गंभीर संकट उत्पन्न है कोखराज थाना क्षेत्र के गंगा कछार में हरे वृक्षों को काटने का सिलसिला प्रतिदिन जारी हैं, इसी परिपेक्ष में वन विभाग के रेंजर निखलेश चौरसिया का नयाब तरीका सामने आया हैं हरे फलदार पेड़ों की कटान वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को फलीभूत हो रहा हैं, हाल ही में शहजादपुर ग्राम सभा के रावंणा मेला मैदान के पास स्थित हनुमान मंदिर के दो हरे महुआ के पेड़ों का रेंजर द्वारा वन माफिया को जुर्माना कर दिया गया, इसी तरह के हरे वृक्षों को काटकर माफिया काली कमाई कर रहे हैं, लकड़ी माफिया की काली कमाई में कई कर्मचारियों का हिस्सा लगना लाज़मी हो गया हैं, उधर पुलिस भी अपनी जेब भरने में पीछे नहीं है रेंजर के इस नयाब तरीके से सरकार की मंशा के बिपरीत हरे वृक्षों को काटकर पर्यावरण को दूषित किया जा रहा हैं, लोगों का आरोप हैं, कि रेंजर निखलेश चौरसिया अपने इस नए तरीके से सैकड़ो हरे आम, महुआ, नीम,के वृक्षों को आरा चलवा कर धराशही करा दिया हैं, क्षेत्र में निखलेश चौरसिया के खिलाफ इस नायाब तरीके को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है।
थाना पश्चिम शरीरा अंतर्गत ग्राम सभा बरुआ में बीती रात यशवंत पुत्र बृजलाल मौर्य मुंबई में मजदूरी करता है । उसकी पत्नी नीलम उम्र 25 वर्ष अकेली गांव के बाहर घर बना कर रहती है। रोज की तरह खाना बना के खा के रात में सोने के लिए गांव चली गई । तभी किसी ने गरीब के घर में आग लगा दी । जब महिला का घर जलने लगा तभी महिला के ससुर की आंख खुली तो उसने सोर मचाना शुरू किया । तभी पास के लोग शोर सुन कर आग बुझाने के लिए भागे पहले जानवरो को बाहर निकाला गया। जिसमे चार बकरियां बेहोश हो गई थी । किसी तरह बकरियों को उठा कर बाहर निकाला गया । बकरियों को निकलते समय बृजलाल मौर्य का एक लड़का जख्मी भी हुआ । फिर बड़ी मुश्किल में गांव के लोगों ने आग तो बुझाई लेकिन गरीब महिला की ग्रहस्ती जल कर खाक हो गई है । अब महिला का रो रो कर बुरा हाल है ।