बैठक

इवेंट

नगर पंचायत दारानगर में बेशकीमती ज़मीन प्रशासन ने खाली कराई। जिला पंचायत की करोड़ों की ज़मीन पर भूमाफिया ने जबरन किया था कब्ज़ा। भूमाफिया से प्रशासन ने ज़मीन को खाली कराया। बुलडोजर से भूमाफिया का घर गिराया गया। मेंन रोड पर करोड़ो की ज़मीन पर भूमाफिया ने जबरन बना रखा था मकान।

नगर पंचायय दारानगर कड़ा धाम अंतर्गत गांधी मेमोरियल इंटर कालेज दारानगर में शुक्रवार को सांसद विनोद सोनकर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद किया।इस दौरान सांसद ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही खेल व अन्य तकनीकी शिक्षा के महत्व की जानकारी दी।

कड़ा विकास खण्ड के हब्बूनगर सिपाह गांव के प्रदीप को भाजपा कड़ा मंडल का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।इस बात की जानकारी जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों को हुई उनमें खुसी की लहर दौड़ गई।समर्थकों ने नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष को नए दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की मंगल कामना की है।

Transcript Unavailable.

नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के दारानगर ज्वालन पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन द्वारा एक विकलांग व्यक्ति का आशियाना ढहा दिया गया जबकि दोनों पति-पत्नी विकलांग हैं और उन्होंने जिलाधिकारी कौशांबी से मिलकर अपने लिए भूमि की मांग की थी जिसमें इनको आश्वासन भी मिला था ।कुछ माह पहले इनको अधिकारियों द्वारा नोटिस भेजा गया था कि आप जमीन को खाली कर दें इसके बाद आज अचानक तहसील प्रशासन के अधिकारीयो ने मौके पर पहुंचकर घर को गिरा दिया जबकि इस तरह की हाड़ कंपाती सर्दी में विकलांग दंपत्ति के रहने का कोई आशियाना तक नहीं है।पीड़ित विकलांग दम्पति का कहना है कि लगभग इस जमीन पर 25 वर्षों से निवास कर रहे थे तब से आज तक जिला प्रशासन ने इस जमीन की कोई ध्यान नहीं दिया और अब बिना नोटिस दिए अचानक शुक्रवार को घर पर कार्रवाई कर दी गई।वहीं प्रशासन का कहना है कि यह सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है।

22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज अझुवा नगर पंचायत में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में डीजे की धुन पर विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सब्जी मंडी से निकलकर कर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए भोला चौराहा लाई मंडी होकर शायरी माता तिराहे से पुनः सब्जी मंडी में समापन हुआ है जिसमे नगर एवम क्षेत्र के राम भक्तों ने कार्यक्रम में भव्यता प्रदान करते हुए जय श्री राम के गगन भेदी नारे लगाने से क्षेत्र गुंजायमान रहा है ।किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य मय हमराहियों मौजूद रहे हैं।इस मौके पर मोहनलाल, अजय पांडेय,ओमप्रकाश कुशवाहा, शिवानंद केशरी, चंदन अग्रहरि, अर्जुन प्रसाद, रामबाबू मोदनवाल, विपिन मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

कौशाम्बी जिले में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को नगर पंचायत चरवा प्रशासन पलीता लगा रहा है,नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला है,नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत सभासदों ने कई बार अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,जिसके बाद शुक्रवार को सभासद दर्जनों ग्रामीणों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर शिकायत डीएम सुजीत कुमार से की है,डीएम ने शिकायतकर्ताओं को जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

भरवारी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों पटरियों के मरम्मतीकरण के साथ-साथ अन्य ट्रेक्निकल उपकरणों के मेंटेनेस का काम चल रहा है। यह काम अभी तक भरवारी रेलवे स्टेशन के आसपास चल रहा था। अब रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरियों के बीच लगे स्लीपर व गिट्टी आदि को बदलने का मुख्य काम चल रहा है।‌