विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष,आपको बता दें कि कड़ा ब्लाक अंतर्गत अलीपुर जीता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष कौशांबी धर्मराज मौर्य पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आखिरी पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति तक राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है , जिससे समस्त भारतवासी तक सरकार की योजनाएं पहुंचे और जनता योजनाओं का लाभ ले सकें, इसी कड़ी में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मन निधि योजना प्रधानमंत्री आवास योजना वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना आदि तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी , तथा नौनिहाल बच्चों को अन्नप्राशन कराया कार्यक्रम में कड़ा ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष रामराज मौर्य, मंडल मंत्री पुष्कर त्रिपाठी, भाजपा नेता हीरालाल सरोज, भाजपा कार्यकर्ता धर्म सिंह, अलीपुर जीता बूथ अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडा , ग्राम प्रधान रहबर खान, ado कोऑपरेटिव अनिल मिश्रा, ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

लक्ष्मी गेस्ट हाउस में अंतरराष्ट्रीय मीडिया महासंघ के बैनर तले रविवार को क्षेत्र के सैकड़ो पत्रकारों को शाल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र शील्ड देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के बारे में निरंतर बढ़ते रहने की कामना की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता नसीम ने किया है इस मौके पर विधायक पूजा पाल कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य ने पत्रकारों के विषय में विचार व्यक्त किया है पत्रकारों के इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भविष्य में भी यह कार्य निर्भीकता की ओर निरंतर चलता रहे कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ है जो समाज को आईना दिखाता है और लोगों के प्रति सच्ची लेखनी के द्वारा समाज को सच्ची दिशा और दशा देते हैं पत्रकारों की कलम समाज में परिवर्तन की क्षमता रखती है शिव मोहन मौर्य व चायल विधायक पूजा पाल ने सभी पत्रकारों को सम्मानित किया इस मौके पर विष्णु सोनी,अजीत कुशवाहा ,अनिल कुमार,राकेश दिवाकर,नरेंद्र यादव,पप्पू केशरवानी,सहित सैकड़ों पत्रकारों को सम्मानित किया गया

Transcript Unavailable.

पश्चिम शरीरा में संघ के स्वयंसेवकों ने वितरित किया पूजित अक्षत अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पश्चिम शरीरा में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद व संघ कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पूजित अक्षत का वितरण शुरू किया, जिसमे हनुमानजी की झांकी के साथ जय श्री राम का जय घोष किया

उत्तरप्रदेश राज्य के कौशाम्बी ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि विकासखंड कौशांबी के ग्राम पंचायत महिला उपचार के दलित बस्ती की ओर जाने वाली सड़क पर मोहल्ले के लोगों द्वारा अवैध तरीके से नाली का गंदा पानी गिरकर सड़क पर कीचड़ किया जा रहा है। जिससे लोगों को आने-जाने में कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है

कड़ा विकास खण्ड के अंतर्गत अटसराय गांव में मंगलवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा व उपजिलाधिकारी सिराथू प्रबुद्ध सिंघह द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही तैयारियों की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर संबंधितों को तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए है।बता दें कि कल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद भ्रमण पर रहेंगे और अटसराय गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अलीपुरजीता छोटी नहर के समीप के सोमवार की सुबह स्टेयरिंग फेल होने के कारण एक ट्रक अचानक खेत मे कूद गई।गनीमत रही कि ट्रक बिजली के खम्भे से टकरा गई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।हादसे में ड्राइवर व कंडक्टर हताहत नही हुए हैं।घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मची रही।

कड़ा ब्लाक के ग्राम सभा कनवार के मजरा मकरीबाग में सार्वजनिक कुंआ और जगत में कुछ लोग लिंटर और दीवार खड़ी कर निर्माण में जुटे थे जिससे इस निर्माण कार्य से विधवा महिला धनपतिया पत्नी स्व.जमुना प्रसाद का दरवाजा और निकास बंद हो रहा था जिसकी शिकायत पीड़िता ने उप जिला अधिकारी से कर न्याय की गुहार लगाई थी।जिस पर एसडीएम सिराथू ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया हरकत में आए पुलिस प्रशासन और चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य ,चौकी इंचार्ज सिराथू चंदन सिंह मय हमराही मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया और आधा दर्जन आरोपियों को कस्टडी में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।

प्रधान संघ अध्यक्ष कड़ा अनिल शर्मा ने ब्लाक कार्यालय से सोमवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल- हर घर जल संकल्प रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष ने बताया कि यह संकल्प रथ ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में जाकर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रचार प्रसार एलईडी के माध्यम से करेगी।इस मौके पर पुष्कर नाथ त्रिपाठी राजकुमार तिवारी, सोनू तिवारी सहित ब्लॉक के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शक्तिपीठ कडाधाम में विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम के तहत सोमवार को कडाधाम के कुबरी घाट से कलश यात्रा निकाली गई।प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्याधाम में आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत बिश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने कुबरी घाट से भक्तिमय धुनों पर झूमते हुए शक्ति पीठ कडाधाम मन्दिर परिसर पहुंचे ।विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ता मोहन लाल पटेल ने बताया कि सभी कलश को कडाधाम से जिले के सभी गाँव तक पहुचाया जायेगा उन्होंने आमजन से अपील किया कि 22 जनवरी को परिवार के सभी सदस्य पांच - पांच दीपक अवश्य जलाये और भगवान राम का भजन कीर्तन करे | इस अवसर पर सप्तमी पंडा, बमभोला पंडा,राहुल कुशवाहा, दीपू शुक्ला, अनिल सेन, पप्पू त्रिपाठी, पप्पू मोदनवाल, कल्लू त्यागी सहित तमाम राम भक्त मौजूद रहे |