मानपुर गौरा गांव में हुए भ्रष्टाचार पर जांच के आदेश। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी और पंचायत सहायक पर लगा था आरोप। ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियंका देवी की मिलीभगत से पैसे निकाले गए। ग्राम प्रधान और प्रधान के बेटे के अकॉउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए। नियम के विरुद्ध पैसे ट्रांसफर करने की हुई थी शिकायत। दर्जनों से अधिक कार्य दिखा कर प्रधान ने पैसे लिए। सिराथू ब्लॉक के ग्राम मानपुर गौरा गांव का मामला
कौशाम्बी लोकसभा सीट अपना दल एस के खाते में जाने की चर्चा तेज। मुख्य मंत्री से भाजपा विधायक वाचस्पति ने की मुलाकात। सोशल मीडिया में मुलाकात की फोटो हुई वायरल। भाजपा के बारा विधायक वाचस्पति की पत्नी मधु वाचस्पति बन सकती हैं प्रत्याशी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं मधुवाचस्पति।
पुलिस ने गला काट कर रॉबरी करने वाले बदमाश को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था। तभी सूचना पर अलर्ट हुई भदोही ज़िले के ऊंज थाने की पुलिस ने लूटी गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। इसका का खुलासा सीओ सिराथू ने प्रेसकन्फ्रेन्स कर किया। उधर पीड़ित का इलाज़ प्रयागराज ज़िले के एसआरएन अस्पातल में चल रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.