Transcript Unavailable.
आदर्श नगर पंचायत अजुहा में अलाव की व्यवस्था न होने से लोगों में नाराजगी है।इस समय शीत लहर का प्रकोप जारी है लेकिन नगर पंचायत द्वारा प्रमुख चौराहों पर अलाव नही जलवाए जा रहे।जिसके कारण नगर वासी कूड़ा-कचरा जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं।नगर वासियों में अलाव को लेकर इतनी नाराजगी है कि सोशल मीडिया के द्वारा जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराने लगे लेकिन इसके बावजूद समस्या बनी हुई है।स्थानीय लोगों ने जिम्मदारों से नगर के हर प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाए जाने की मांग की है
पश्चिमशरीरा पुलिस ने चोरी के सरकारी पाइप के साथ चोरों के गिरोह को पकड़ा कौशाम्बी पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के परई गांव मे सरकारी पाइप की चोरी कर एक सूने मकान इकट्ठा करने का सनसनी खुलासा ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस ने किया है । इस गिरोह के चार चोर, मोन, संदीप, राम कुमार, करन, पुलिस के हत्थे चढे है । थानाध्यक्ष के निर्देश पर सभी आरोपियों को चोरी के पाइप के साथ थाना लाकर आवश्यक पूछताछ का सिलसिला जारी है इन चोरो से अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है ।
कड़ाधाम थाना में गुरुवार को आगामी मकर संक्रांति पर्व व उर्स मेले को देखते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति के बैठक आहूत की गयी। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत सम्मिलित हुए।बैठक में आगामी त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति त्यौहार पर कोई भी अप्रिय कार्य किया तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।इस मौके पर उपनिरीक्षक अजय सिंह, सुनील सिंह, घोसियाचौकी इंचार्ज मिश्रीलालचौधरी, अलीपुरजीता चौकी इंचार्ज समरजीत वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी, पंडा समाज अध्यक्ष उदय पाण्डेय, पूर्व प्रधान नियाज़ अहमद सिद्दीकी,जगदीश यादव, राहुल कुशवाहा, वहीद अहमद, लल्लू खान, सुनील मौर्य, श्यामू अग्रहरि, उमेश पटेल सहित तमाम सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।
कड़ा विकास खण्ड के कंथुवा गांव में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन सिराथू राजेन्द्र कुमार उर्फ भोला यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद उर्फ मुन्ना पटेल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय निषाद ने किया।इस दौरान मौजूद लोगों को केंद्र की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया और केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान धात्री महिलाओं को पोषण पोटली , बच्चों का अन्नप्रासन व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस मौके पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष कड़ा कमलेश निषाद, प्रधान संघ अध्यक्ष कड़ा अनिल शर्मा, रामलोटन यादव, अजय शुक्ला, संजय पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।