कौशाम्बी: मरीजों की जान जोखिम में डाल रहे झोलाछाप डॉक्टर। बिना डिग्री रजिस्ट्रेशन चला रहे अस्पताल। खुले में बेड लगाकर मरीजों का ईलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर। बच्चों को इंजेक्शन लगा कर जान जोखिम में डाल रहे है। कड़ा ब्लॉक के संभुई गांव का मामला।
गांव में नहर का पानी घुसने से किसान परेशान। पानी भरने से गांव की पुलिया सड़क हुई क्षतिग्रस्त। सड़क टूटने से ग्रामीणों को आने जाने में हो रही परेशानी। कई बीघे खेतो में भरा नहर का पानी। पानी भरने से किसानों की फसल का हो रहा नुकसान। अधिकारीयों पर सुनवाई ना करने का लगा आरोप। कड़ा ब्लॉक के निजाम का पूरा का मामला
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है,इसके पूर्व भगवान राम को इस स्थान तक पहुंचाने वाले और राम मंदिर की लड़ाई लड़ने वाले भक्तो का कौशाम्बी जिले से गहरा नाता है,राम नाम की महिमा के सहारे अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हो पाई है। नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे के रहने वाले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी राम चंद्र केसरवानी बूंदा वाले अयोध्या में स्थापित राम नाम की बैंक के खाताधारक है, राम चंद्र केसरवानी खाली समय में राम नाम लिखते है और प्रतिदिन लगभग 5 हजार राम नाम लिखने का लक्ष्य रखते है,राम चंद्र केसरवानी राम नाम लिखकर इसे एकत्रित कर अयोध्या में स्थित राम नाम बैंक में बाकायदा जमा करते है और इसकी बाकायदा पासबुक में इंट्री भी कराते है। अयोध्या स्थित राम नाम बैंक के राम चंद्र केसरवानी 21239 वे भक्त है ,जिन्होंने अब तक लगभग 3 करोड़ राम नाम लिखकर इस बैंक में जमा कर चुके है,यही नहीं राम नाम की कापियां जमा करने के लिए प्रत्येक 6 माह अथवा 1 वर्ष में अयोध्या जाते है और वहाँ राम नाम जमकर बैंक की पासबुक में इंट्री कराते है। राम चंद्र केसरवानी बताते है कि अगस्त 2010 में सिचाई विभाग से रिटायर्ड होने के बाद अप्रैल 2011 में उन्हें राम नाम लिखने की यह प्रेरणा रामेश्वरम दर्शन को जाते समय जौनपुर के एक परिवार से मिली,उक्त परिवार की राम नाम लेखनी से वह प्रभावित हो गए और उक्त परिवार ने उन्हें एक कापी और लाल पेन उन्हें ट्रेन में दिया था । जिसके बाद से उन्होंने भी राम नाम लिखना शुरू कर दिया और लगातार वह राम नाम लिख रहे है।उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने लगभग 3 करोड़ राम नाम लिख चुके है और 28/08/2023 तक कुल 2 करोड़ 76 लाख 82 हजार 924 राम नाम लिककर वह अयोध्या स्थित राम नाम बैंक में जमा कर चुके है और अभी 8 लाख 96 हजार का एक बंडल लिखकर तैयार है और उसे जमा करने अयोध्या जाना है,लेकिन अत्यधिक ठंड के चलते वह नही जा पा रहे है।
नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के दारानगर बाजार में बुधवार को प्राचीन शिव मंदिर के हुए जीर्णोद्धार के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई।विदित हो कि मंदिर में नंदी समेत कई देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई है।जर्जर मंदिर का कस्बे के ही अश्वनी तिवारी द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया है।बुधवार को मंदिर में सूर्य भगवान, विष्णु भगवान ,बजरंगबली सहित कई देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई एवं शिव जी के अनन्य भक्त नंदी जी की मूर्ति को भी स्थापित की किया गया। स्थापना के पूर्व पूरे नगर में नंदी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई ।उसके पश्चात मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति की स्थापना की गई ।स्थापना के बाद बाजार में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से अश्वनी तिवारी ,सोमेश्वर तिवारी, भुवनेश्वर तिवारी ,पवन कुमार ज्ञानेंद्र कुमार ,आलोक कुमार ,वेद प्रकाश, वैभव तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे
कड़ा विकास खण्ड के सैनी स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में आयोजित होने वाले सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत भागवत कथा के पूर्व बुधवार को मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर शामिल हुए। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया।विदित हो कि सैनी के प्राचीन शिव मंदिर में कथावाचक आचार्य कुलदीप कृष्ण जी महाराज द्वारा सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी।कथा के पूर्व ग्रामीणों द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।शिव मंदिर से निकली कलश यात्रा सम्पूर्ण गांव का भ्रमण कर पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान कथा वाचक आचार्य कुलदीप कृष्ण जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।कलश यात्रा में नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम चेयरमैन रागिनी देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी, अश्वनी सिंह, घनश्याम केशरवानी , रवि केशरवानी, मिथलेश केशरवानी, रिंकू केशरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के देवीगंज बाजार में बुधवार को भाजपा नेता मुन्ना साहू की अगुवाई में घर-घर अक्षत एवं पत्रक का वितरण किया गया।विदित हो कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर देवीगंज बाजार में घर-घर जाकर अक्षत एवं पत्रक वितरित कर लोगों से अपील की गई कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने-अपने घर में पूजा पाठ करें एवं घर को दीपावली की तरह सजाये।इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष कड़ा कमलेश निषाद, प्रदीप पटेल , नीरज साहू, यशराज मिश्रा, कृष्णदत्त ओझा, स्वपन सरकार, जगत पाल, रमेश साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
स्वछता अभियान के तहत मंगलवार को कड़ा ब्लाक के डोरमा गांव स्थित नाग वासुकीनाथ बाबा मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया।भाजपा नेता व आदर्श नगर पंचायत अजुहा के नामित सभासद सौरभ केशरवानी के नेतृत्व में पूरे मंदिर प्रांगड़ की सघन साफ सफाई की गई।
आदर्श नगर पंचायत अजुहा के दयानंद सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के तत्वाधान में युवा पखवाड़ा के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सिराथू तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा कैनी मजरा कोडर में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।जिसके चलते घण्टों यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है आने-जाने में दिक्कत होती है। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन चालू कराया।जल निकासी की समस्या से इस कदर ग्रामीण आक्रोशित थे कि पूरे ग्रामीण मिलकर रोड जाम कर दिए।डायल 112 पुलिस के पहुंचने के बाद राहगीरों को थोड़ा राहत मिली।
अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अशोक कुमार वर्मा ने महिला थाना का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क, मेस, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कक्ष व थाना परिसर को चेक किया गया साथ ही कार्यालय में रजिस्टरों को चेक कर दस्तावेजों के रख-रखाव एवं परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।