उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से रवि सेन की बातचीत झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजना से हुई। राम कुमारी कहती है कि वो अभी पढ़ाई कर रही है। आगे वो केक शॉप खोलना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से रवि सेन की बातचीत झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनम से हुई ,सोनम कहती है कि वो कोचिंग देती है। आगे वो कोचिंग सेंटर खोलना चाहती है। इसके लिए उन्हें सहायता चाहिए

हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार बीस तीन सालों में दुनिया के पांच बड़े व्यापारियों की संपत्ति में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिस समय इन अमीरों की दौलत में इजाफा हो रहा था, ठीक उसी समय पांच मिलियन लोग गरीब से और ज्यादा गरीब हो रहे थे। इससे ज्यादा मजे की बात यह है कि हाल ही में दावोस में हुई वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक में शीर्ष पांच उद्योगपतियों ने एक नई रणनीति पर चर्चा और गठबंधन किया।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं नंबर 3.

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के शिवपुरी से उमा पाठक ,झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वो सैलून खोलना चाहती है और व्यापार की शुरुआत करना चाहती है ,जिसके लिए उन्हें पैसों की ज़रुरत है। उन्हें सहायता चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड से रवि सेन की बातचीत झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से रिया सेन से हुई ,रिया कहती है कि वो दोना पत्तल बनाने का कार्य करना चाहती है । इसके लिए वो मशीन लगवाना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड बझरा से हमारे संवाददाता की बातचीत झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से केशकली से हुई। केशकली कहती है कि वो एलईडी बल्ब बना कर इसे बाजार में बेचना चाहती है। इसके लिए उन्हें मदद चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड से रवि सेन की बातचीत झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से बति परिहार से हुई।बति परिहार कहती है कि वो महिलाओं के साथ तारा ग्राम संगठन चलती है। वो पेन बनाने और पैकिंग का व्यापार करना चाहती है ।उन्हें मदद की ज़रूरत है।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड से रवि सेन की बातचीत झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से राम कुमारी से हुई। राम कुमारी कहती है कि वो मज़दूरी करती है। अगर उन्हें मदद मिले तो वो एलईडी बल्ब बनाने का व्यापार शुरू करना चाहती है

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए...