उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड के तेंदोल से रवि सेन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कल्पना देवलिया से हुई। कल्पना कहती है कि वो सरसो तेल निकालने का काम करती है। अभी तीन ही लोग यह व्यापार कर रहे है। इनके क्षेत्र में आईसक्रीम , स्लीपर आदि का प्लांट लगा है। सोच रही है कि ओर व्यापार के साधन उपलब्ध करे ताकि महिलाएं भी काम कर सके। आटे ,मसाले की चक्की लगवा दिया जाएगा तो बेरोजगार महिलाएं व्यापार कर सकती है।