उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के चिरगांव से हमारी संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिमला से हुई। बिमला कहती है कि ये चक्की लगाना चाहती है ,इसके लिए इन्हे पैसों की और प्रशिक्षण की आवश्यकता है।