मुकदमा वापस न लेने पर विवाहिता को पीटा, तीन पर रिपोर्ट . फतेहपुर। घरेलू हिंसा का मुकदमा वापस न लेने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर में घुसकर मारापीटा। पुलिस ने पति समेत तीन ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मुगलाही निवासी स्व. सगीर अहमद की पुत्री उजाला की शादी 31 मार्च 2018 को शहर के आबूनगर नई बस्ती निवासी जीशान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये और प्लाट की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करते थे। वह मायके में रहने लगी। उसने घरेलू हिंसा,भरण-पोषण का मुकदमा कोर्ट में दाखिल किया। उस पर ससुरालीजन मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। मुकदमा वापस न लेने पर ससुर वैश, सास परवीन, पति जीशान घर आए। उसे गाली गलौज कर मारापीटा। बीच बचाव में मां को पीटा। पड़ोस के लोगों के इकट्ठा होने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

Transcript Unavailable.