बेटों की चाह में बार-बार अबॉर्शन कराने से महिलाओं की सेक्शुअल और रिप्रोडक्टिव लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है। उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ भी खराब होने लगती है। कई मनोवैज्ञानिको के अनुसार ऐसी महिलाएं लंबे समय के लिए डिप्रेशन, एंजायटी का शिकार हो जाती हैं। खुद को दोषी मानने लगती हैं। कुछ भी गलत होने पर गर्भपात से उसे जोड़कर देखने लगती हैं, जिससे अंधविश्वास को भी बढ़ावा मिलता है। तो दोस्तों आप हमें बताइए कि * -------आखिर हमारा समाज महिला के जन्म को क्यों नहीं स्वीकार पाता है ? * -------भ्रूण हत्या और दहेज़ प्रथा के आपको क्या सम्बन्ध नज़र आता है ?

दहेज में परिवार की बचत और आय का एक बड़ा हिस्सा खर्च होता है. वर्ष 2007 में ग्रामीण भारत में कुल दहेज वार्षिक घरेलू आय का 14 फीसदी था। दहेज की समस्या को प्रथा न समझकर, समस्या के रूप में देखा जाना जरूरी है ताकि इसे खत्म किया जा सके। तो दोस्तों आप हमें बताइए कि *----- दहेज प्रथा को लेकर आपके क्या विचार है ? *----- आने वाली लोकसभा चुनाव में दहेज प्रथा क्या आपके लिए मुद्दा बन सकता है ? *----- समाज में दहेज़ प्रथा रोकने को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है और क्यों आज भी हमारे समाज में दहेज़ जैसी कुप्रथा मौजूद है ?

भारत में शादी के मौकों पर लेन-देन यानी दहेज की प्रथा आदिकाल से चली आ रही है. पहले यह वधू पक्ष की सहमति से उपहार के तौर पर दिया जाता था। लेकिन हाल के वर्षों में यह एक सौदा और शादी की अनिवार्य शर्त बन गया है। विश्व बैंक की अर्थशास्त्री एस अनुकृति, निशीथ प्रकाश और सुंगोह क्वोन की टीम ने 1960 से लेकर 2008 के दौरान ग्रामीण इलाके में हुई 40 हजार शादियों के अध्ययन में पाया कि 95 फीसदी शादियों में दहेज दिया गया. बावजूद इसके कि वर्ष 1961 से ही भारत में दहेज को गैर-कानूनी घोषित किया जा चुका है. यह शोध भारत के 17 राज्यों पर आधारित है. इसमें ग्रामीण भारत पर ही ध्यान केंद्रित किया गया है जहां भारत की बहुसंख्यक आबादी रहती है.दोस्तों आप हमें बताइए कि *----- दहेज प्रथा को लेकर आप क्या सोचते है ? और इसकी मुख्य वजह क्या है ? *----- समाज में दहेज़ प्रथा रोकने को लेकर हमें किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ? *----- और क्यों आज भी हमारे समाज में दहेज़ जैसी कुप्रथा मौजूद है ?

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दहेज़ हत्या के मामले में दोषी पति को 10 साल कारावास की सजा . फतेहपुर। जिला न्यायालय ने दहेज हत्या के दोषी पति को 10 साल का कारावास और तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। बिंदकी थाना क्षेत्र में 23 साल पहले घटना हुई थी।मलवां थाना क्षेत्र के गांव हरवंशपुर निवासी बरातीलाल ने बताया कि तीन मार्च 1995 को बेटी मालती की शादी बिंदकी के गांव शाहपुर में रामलखन पुत्र बाबूराम के साथ की थी। शादी के बाद से अधिक दहेज की मांग को लेकर ससुराली बेटी को प्रताड़ित करने लगे। 10 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी और भैंस की मांग को लेकर ससुरालियों ने 16 मई 2000 को बेटी मालती को जहर देकर मार दिया। उन्होंने बिंदकी थाने में दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की सुनवाई न्यायाधीश अखिलेश कुमार पांडेय की अदालत में हुई। अधिवक्ता कल्पना पांडेय ने बताया कि अदालत में पांच गवाह पेश कर हत्या की पुष्टि कर दी गई। अदालत ने मृतका के पति रामलखन को दहेज हत्या का दोषी पाते हुए 10 साल कारावास और तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

Transcript Unavailable.

घरेलू हिंसा के मुक़दमे में सुलह न करने पर पत्नी को दिया तीन तलाक . फतेहपुर। घरेलू हिंसा के मुकदमे में सुलह न करने पर पत्नी को पीटकर तीन तलाक दे दिया। महिला ने पति और देवर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है। पति का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के खेलदार मोहल्ला निवासी अब्दुल रहीम की पुत्री शाहीन का निकाह 26 जनवरी 2006 को हसवा कस्बा के चौधराना मोहल्ला निवासी शब्बीर अहमद के साथ हुआ था। शाहीन का आरोप है कि शादी के बाद ने ससुरालीजन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। उसने 2009 में ससुरालियों के खिलाफ दहेज में उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का नाल मुकदमा दाखिल किया। पति सऊदी अरब में गैराज संचालक है। वह एक माह पहले सउदी से लौटा है। वह अपने भाई कफील के साथ दो दिसंबर को दोपहर घर आए। घरेलू हिंसा का मुकदमा वापस लेने की धमकी देने लगे। मना करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर पति ने तीन बार तलाक बोल दिया। कहा कि वह कुछ दिन में विदेश चला जाएगा। उसका कुछ नहीं होगा। पति ने एक और शादी छिपाकर की है। उसकी 14 वर्षीय पुत्री है। विदेश जाने से रोकने और पासपोर्ट जब्त कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

अतिरिक्त दहेज़ में पांच लाख रुपया और बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर पति ने गर्भवती पत्नी की पिटाई कर तीन तलाक दे दिया। पिटाई से महिला के गर्भपात हो गया। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत आठ ससुरालियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी 16 जुलाई 2023 को सदर कोतवाली क्षेत्र के nai5बस्ती आबूनगर निवासी मो दानिश से हुई थी। में एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।*